देश में कोरोना का भयावह रूप, बीते 24 घंटों में आए 1.31 लाख नए मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। कोविड की वैक्सीन आ जाने के बाद भी मरीजों की संख्या घटने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, देशभर में 800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते करीब दस दिन से हर रोज़ 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी महाराष्ट्र में 56 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए, सिर्फ मुंबई में ही नौ हज़ार के करीब मामले आए हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी बीते दिन साढ़े सात हज़ार मामले सामने आए हैं, जिन्होंने पिछले करीब 6 महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 फीसदी हो गई है। कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।