मुख़्तार के अय्याशी के दिन खत्म, यूपी जेल में नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में पिछले दो साल से वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ में रह रहा था। अब उसको सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट होना पड़ रहा है। इसके लिए बांदा जेल प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। डॉक्टरों की टीम से लेकर जेल की सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही यह भी साफ किया गया है कि उसको पहले कि तरह कोई स्पेशल ट्रीटमेंट न दिया जाए।
बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब 2004 में गाज़ीपुर जेल में तात्कालीन डीएम उसके साथ बैडमिंटन खेल करते थे और मुख्तार जेल में तालाब बना कर मछली पालता था ।
लेक़िन, अब यूपी की जेल में मुख्तार अंसारी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बांदा जेल की बैरक नंबर 15 माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल के बड़े पेड़ों को छंटवा दिया गया है। बैरक नंबर-15 को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया गया है साथ ही, उसकी हर एक गतिविधि पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जाएगी।