Main Slideप्रदेशस्वास्थ्य

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल ने पीएम से की ये अपील

नई दिल्ली: देश में कोरोना ने दूसरी बार अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कल यानि सोमवार को 24 घंटे में जहाँ 1 लाख से भी ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या दर्ज की गयी थी वहीँ आज(मंगलवार) कोरोना के 96,982 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। बढ़ते संक्रमण ने हर किसी की चिंता को बढ़ा दिया है।

लगातार बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख कर अनुरोध किया है कि टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट दी जाए और सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का भी आग्रह किया है।

बता दें, दिल्ली में पिछले कई दिनों से औसतन 4 हजार नए केस रोजाना सामने आ रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close