Main Slideतकनीकी
बच्चों के लिए आ रहा है Instagram जूनियर, पेरेंट्स कर सकेंगे कंट्रोल
इंस्टाग्राम ऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। इसकी लोकप्रियता युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी काफी ज्यादा है जिसको देखते हुए इंस्टाग्राम आने वाले समय में 13 साल तक के बच्चों के लिए अलग इंस्टाग्राम ऐप तैयार कर रही है। इस ऐप को मैसेंजर किड्स की तरह पेरेंट्स भी कंट्रोल कर सकेंगे।
बता दें कि इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने कहा, बच्चे तेजी से अपने माता-पिता से पूछ रहे हैं कि क्या वे उन ऐप में शामिल हो सकते हैं जो उन्हें अपने दोस्तों के जुड़ने में मदद कर सके। इसीलिए, मैसेंजर किड्स की ही तरह इंस्टाग्राम का भी एक संस्करण हम खोज रहे हैं जहां माता-पिता का नियंत्रण रहेगा।
मैसेंजर किड्स बच्चों के लिए बनाया गया फेसबुक मेसेजिंग ऐप है जिसे 75 से अधिक देशों में लांच किया जा चूका है। इसमें बहुत सारे अभिभावक नियंत्रण भी दिए गए हैं।