होली का रंग पंहुचा सकता है आपकी त्वचा को नुकसान, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
होली का त्यौहार आते ही बच्चों से लेकर बड़ो तक के चेहरे पर खुशी छा जाती है। पकवान के साथ-साथ रंग खेलने के लिए भी लोग काफी उत्साहित रहते हैं। होली पर रंग और गुलाल खेलना किसको पसंद नही होता है ? लेकिन कई बार इनमें मौजूद केमिकल हमारी त्वचा को भारी नुकसान पंहुचाते हैं और रंग छुड़ाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यदि, आप रंग खेलने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखें तो आप होली खेलने के बाद आसानी से रंग भी छुड़ा सकते हैं और साथ ही अपनी स्किन को डैमेज होने से भी बचा सकते हैं।
1 . बेसन में नींबू का रस व मलाई डालकर पेस्ट बनाएं और त्वचा पर स्क्रब करें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे रंग भी उतर जाएगा और त्वचा पर निखार भी आएगा।
2 . शरीर का जो हिस्सा खुला हो उस पर कोल्ड क्रीम या फिर तेल लगा लें. ऑयली स्किन पर रंग जम नहीं पाएगा और बाद में नहाते वक्त आसानी से छूट जाएगा.
3 . आटा छानने के बाद जो चोकर निकलता है या जौ के आटे में दूध मिलाकर त्वचा पर मलें। इससे रंग आसानी से निकल जाएगा।
4 . अगर होली के दिन आप धूप से होने वाली टैनिंग से बचने के लिए वाटरप्रूफ सनस्क्रीम और एलो वेरा जेल लगा सकते हैं।
5 . मसूर की दाल का स्क्रब बना कर मसाज करें जिससे आपका रंग भी निकल जायेगा और डेड स्किन्स से भी छुटकारा मिल जायेगा।