Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य
निर्यात रोक कर भारत में टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाएगी सरकार, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाई चिंता
देश में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने का फैसला लिया है। वैक्सीनेशन के तीसरे चरण यानि 1 अप्रैल से 45 वर्ष के अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसके बाद जल्द ही अन्य लोगों का वैक्सीनेशन कराने का नम्बर भी आ सकता है।
वैक्सीनेशन के एक्सपोर्ट को फिलहाल रोकने का कारण फ़रवरी के बाद से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा होना है। साथ ही,वायरस के डबल म्यूटेशन के कारण कोरोना की रफ्तार ने भारत सरकार को चिंता में डाल दिया है।
बता दें कि, पिछले 24 घंटो में कोरोना के कुल 53 हजार मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसेस कि संख्या 4 लाख हो गयी है।