यूपी अब देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अवध शिल्पग्राम में यूपी सरकार के चार साल पूरे होने पर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित किया।
सीएम योगी ने कहा कि 4 वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मूलमंत्र के साथ कार्य किया गया है, जिससे प्रदेश में विकास की लहर ने उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदल दी है। यूपी सरकार के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य से विकसित, सक्षम और समर्थ राज्य में परिवर्तित हो गया है। आज उत्तर प्रदेश यहां के लोगों का गौरव है। हमारा प्रदेश अब देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है।
सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश का 23वां स्थान था, जबकि आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत 40 लाख लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने पर यूपी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।