ऐस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर 12 देशों ने लगाई रोक, ये वजह आई सामने
नई दिल्ली। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए कई देश वैक्सीनेशन शुरू कर चुके हैं। इस खतरनाक वायरस को रोकने में ब्रिटेन में बनी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन भी अहम भूमिका निभा रही है।
लेकिन अब यह वैक्सीन सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल, कई देशों में इस वैक्सीन को दिए जाने के बाद खून के थक्के जमने की शिकायत शुरू हो गई जिसके बाद सात दिनों के अंदर 12 देशों ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी।
सोमवार को जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन ने भी इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी। इसके अलावा नीदरलैंड में भी इस वैक्सीन पर रोक लगा गई है।
बता दें कि भारत में भी ऐस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन को सरकार की तरफ से इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल मिल चुका है। देश में यह टीका पुणे की सीरम इंस्टिट्यूट बना रही है।
इससे पहले आयरलैंड, बुल्गारिया, डेनमार्क, नार्वे और आइसलैंड ने खून के थक्के बनने को लेकर चिंताएं सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर इस टीके पर रोक लगा दी थी।
उधर, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का कहना है कि उन्हें इस बात के अब तक कोई ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह साबित हो सके की वैक्सीन की वजह से ही लोगों के शरीर में खून के थक्के जमे हैं।