प्रदेश की हर गली, हर चौराहा अमर शहीदों की वीर गाथाओं से आबाद – सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शहीद स्मारक जाकर चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के मौके पर माला अर्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
1 फरवरी से प्रदेश के सभी स्पोर्ट्स कॉलेजों को खोल दिया जाएगा – अरविंद पांडेय
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रदेश की हर गली, हर शैक्षिक प्रतिष्ठान, हर चौराहा अपने अमर शहीदों की वीर गाथाओं से आबाद होना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी बलिदान की उत्कृष्ट परंपरा से अनभिज्ञ न रहे, उसे सहजता से आत्मसात कर सके। ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ इसी भावना को साकार करने का संकल्प है।’
एक अन्य ट्वीट में योगी ने लिखा, ‘महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की पावन धरा पर ज्ञात-अज्ञात राष्ट्र भक्त सेनानियों के बलिदानों के पुण्य स्मरण की जन अभिव्यक्ति है ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’। आइए, भावी पीढ़ी को चौरी-चौरा की प्रेरणादायक घटना से परिचित कराएं व राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें।’