राष्ट्रीयMain Slideउत्तर प्रदेशतकनीकीप्रदेश

72वें गणतंत्र दिवस परेड में दिखी यूपी की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

मर्दाया पुरूषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर की विशालता इस बार दिल्ली में राजपथ के जरिए पूरे विश्व ने देखी। उत्तर प्रदेश की ओर से अयोध्या थीम पर बनी झांकी राजपथ पर जब गुज़री, तो हर किसी का मन उत्साह से भर गया। 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की भव्यता दिखाती इस झांकी को इस बार प्रथम पुरस्कार मिला है।

चितई गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंचे सीएम, प्रदेश के लिए मांगी ये प्रार्थना

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर निकली परेड में उत्तर प्रदेश की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई थी। इस झांकी को देश की अन्य झांकियों में सबसे अच्छा चुना गया है। पहली बार यूपी की तरफ से राम मंदिर की प्रतिकृति प्रस्तुत की गई।

जैसे ही यह झांकी राजपथ पर गुजरी हर किसी का मन मोह गया। कई लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे तो कई लोग अपनी जगह पर हाथ जोड़कर खड़े हो गए। पीएम मोदी के चेहरे पर भी मंदिर का मॉडल देखकर एक चमक आ गई।

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और उत्‍तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने प्रदेश के लिए ये पुरस्कार ग्रहण किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close