
देहरादून।उत्तराखंड में पढ़ने वाले छात्रों को भविष्य की तकनीकों से जोड़ने के लिए Reliance Jio ने ‘AI for Everyone’ मिशन के तहत बड़ा कदम उठाया है। इस पहल के जरिए राज्य के 400 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों में 3000 से ज्यादा छात्रों और शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

जियो की इस पहल के तहत छात्रों और शिक्षकों को Google Gemini Pro से परिचित कराया गया, जहां उन्हें पढ़ाई, नोट्स बनाने, असाइनमेंट लिखने, कोडिंग, प्रोजेक्ट आइडिया और इंटरव्यू तैयारी जैसे कामों में AI के व्यावहारिक इस्तेमाल की जानकारी दी गई। NotebookLM और Gemini Live जैसे टूल्स ने छात्रों को उनकी पसंदीदा भाषा में सीखने का अनुभव दिया।
छात्रों और युवाओं को डिजिटल स्किल्स से जोड़ने के लिए जियो अपने सभी अनलिमिटेड 5G यूज़र्स को ₹35,100 मूल्य वाला Google Gemini Pro प्लान 18 महीने के लिए पूरी तरह मुफ्त दे रहा है। इस प्लान में लेटेस्ट Gemini 3 Pro मॉडल समेत AI-आधारित इमेज जनरेशन टूल्स Nano Banana Pro और वीडियो जनरेशन टूल्स Veo 3.1, NotebookLM और 2TB क्लाउड स्टोरेज शामिल है। प्लान को MyJio ऐप के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके साथ ही छात्र चार हफ्ते का फ्री ऑनलाइन ‘Jio AI Classroom’ कोर्स भी पूरा कर सकते हैं, जिससे उन्हें AI तकनीकों की व्यावहारिक समझ मिलेगी।







