Main Slideप्रदेश

गुजरात में AAP का संगठन मजबूत, भगवंत मान बोले- जनता बदलाव चाहती है

अहमदाबाद। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार शाम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की मजबूती और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी का संगठन मजबूत स्थिति में है और ग्रामीण इलाकों में लगातार जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। बड़े शहरों में भी कार्यक्रमों का क्रम जारी है।

मान ने कहा, “गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है। जो माहौल हमने देखा है, उससे साफ़ है कि लोग कुछ नया चाहते हैं। कांग्रेस का यहां प्रभाव लगभग न के बराबर है। विसावदर से गोपाल इटालिया की जीत हमारे लिए बहुत सकारात्मक संकेत है। हम और मेहनत के साथ आगे काम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब में लागू अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को मौका मिलने पर गुजरात में भी लागू किया जाएगा।

एसआइआर मुद्दे पर चुनाव आयोग को जिम्मेदारी

एसआइआर (SIR) से जुड़ी आपत्तियों को लेकर मान ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी राजनीतिक पार्टी को किसी मामले में आपत्ति हो, तो चुनाव आयोग को स्वयं स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा, “यूजीसी जैसी संस्थाओं और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि किसी भी विवाद पर स्पष्टता और संतोषजनक जवाब दें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close