असम के बारपेटा में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव हादसा, 4 बच्चों समेत 6 लोग लापता

असम के बारपेटा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी में 22 यात्रियों को ले जा रही एक मशीन संचालित नाव हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 4 बच्चों समेत कुल 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह नाव रहमपुर से बोरघुल चर जा रही थी। चर इलाके ब्रह्मपुत्र जैसी नदियों में कटाव और जमाव के कारण बनने वाले अस्थायी रेतीले द्वीप होते हैं, जहां स्थानीय लोग अक्सर नाव के जरिए आवाजाही करते हैं। यात्रा के दौरान नाव कथित तौर पर नदी में बने एक भंवर की चपेट में आ गई, जिससे वह डूब गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और नागरिक प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश यात्रियों को पास से गुजर रही एक अन्य नाव की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, हादसे के बाद 6 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की पहचान मधु मिया (60), सुकुर्जन नेसा (45), अमीना परबीन (8), राहुल अमीन (7), आर्यन इस्लाम (4) और जुनुफा यास्मीन (5) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार नाव में किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं थे और किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी। नाव का चालक हादसे में घायल हो गया है और उसका इलाज जारी है। प्रशासन का कहना है कि चालक से पूछताछ के बाद ही दुर्घटना के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।







