Main Slideप्रदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव का अचानक गांव दौरा, अशोकनगर में जनसुनवाई कर सुशासन का दिया संदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुशासन का उदाहरण पेश करते हुए अशोकनगर जिले के ग्राम मढ़ी महिदपुर में अचानक पहुंचकर सभी को चौंका दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री सीधे ग्राम सभा की जनसुनवाई में शामिल हुए और सरपंच, पंचों तथा ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल आदेश जारी करना नहीं है, बल्कि योजनाओं का वास्तविक प्रभाव जमीनी स्तर पर देखना और समझना है। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए पूछा कि क्या उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और यदि कोई समस्या है तो वह खुलकर बताएं। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते ही मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिले।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी निर्णय लिया कि वे इसी तरह प्रदेश भर में नियमित रूप से गांवों और क्षेत्रों का दौरा करेंगे, ताकि आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर सकें और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके। इस पहल से सरकार और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होगा तथा सरकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से धरातल पर लागू हो सकेंगी। यह कदम ग्रामीण मध्य प्रदेश के विकास की दिशा में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close