स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 12 बजे प्रयागराज से प्रस्थान की संभावना

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज बुधवार सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे उनके प्रयागराज से प्रस्थान करने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक सरकार या प्रशासन की ओर से उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वे अपने अगले कदम और फैसले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दे सकते हैं। गौरतलब है कि माघ मेले में उनके जुलूस को रोके जाने की घटना को आज 11 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद से लगातार विवाद बना हुआ है।
मेला प्रशासन ने भेजे थे नोटिस
मौनी अमावस्या के दिन माघ मेले में स्नान के दौरान मेला पुलिस द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को रोके जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया था। इसके बाद मेला प्रशासन ने उन्हें दो नोटिस जारी किए। दूसरे नोटिस में उनसे यह स्पष्टीकरण मांगा गया था कि क्यों न उनकी संस्था को दी जा रही भूमि और सुविधाएं निरस्त कर दी जाएं और क्यों न मेले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।
मेला प्रशासन को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जवाब
नोटिस के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यह दावा गलत है कि वे मौनी अमावस्या के दिन बग्घी से स्नान के लिए गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वे शिविर में नहीं हैं और न ही उनके किसी आश्रम में कोई बग्घी मौजूद है।







