Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादी के पिता ने घर पर फहराया तिरंगा, बनी चर्चा का विषय

देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह तिरंगा शान से लहराया। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से एक अनोखी घटना सामने आई, जिसने सबका ध्यान खींचा। शोपियां जिले के चोटीपोरा इलाके में एक सक्रिय आतंकवादी आबिद रमजान शेख के पिता ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आबिद रमजान शेख दक्षिण कश्मीर में लंबे समय से सक्रिय है और विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। वह मोस्ट वांटेड कैटेगरी A++ में शामिल है और सुरक्षा एजेंसियां उसे लगातार तलाश रही हैं।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, आतंकवाद की इस गंभीर परिस्थितियों में भी पिता द्वारा घर पर तिरंगा फहराना असाधारण कदम माना जा रहा है। इस कदम को देशभक्ति की भावना का मजबूत प्रतीक बताया जा रहा है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह घटना न केवल परिवार के भीतर विरोधाभास को उजागर करती है, बल्कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ बढ़ती जागरूकता और बदलाव की दिशा को भी दर्शाती है।गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां स्थानीय लोग और पर्यटक राष्ट्रीय ध्वज लहराते नजर आए। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close