Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण, 6 दशक के शानदार फिल्मी सफर को मिला सम्मान

गणतंत्र दिवस से पहले रविवार, 25 जनवरी को वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियों को इन प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जाएगा। इसी सूची में बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है, जिन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है। भारत सरकार ने कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को देखते हुए यह सम्मान देने का फैसला लिया है।

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र का निधन पिछले वर्ष 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में हुआ था। अपने छह दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी। पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो असाधारण और विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। इससे पहले वर्ष 2012 में धर्मेंद्र को पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका था।

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना के पास स्थित गांव नसराली में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। अभिनय की दुनिया में उनका सफर वर्ष 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से शुरू हुआ। 1966 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ ने उन्हें पहचान दिलाई, जबकि ‘अनुपमा’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

अपने लंबे करियर में धर्मेंद्र ने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी सहित हर तरह के किरदार निभाए। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘चुपके चुपके’ और ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी कई यादगार फिल्में शामिल हैं। धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म ‘इक्कीस’ में देखा गया था, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका निभाई थी।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई, जिनसे उन्हें चार संतानें—सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता हैं। दूसरी शादी 1980 में अभिनेत्री हेमा मालिनी से हुई, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने का यह फैसला धर्मेंद्र के अतुलनीय योगदान को देश की ओर से एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close