गणतंत्र दिवस परेड में इतिहास रचेंगी सिमरन बाला, CRPF की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी

नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इस बार एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर की 26 वर्षीय सिमरन बाला, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सहायक कमांडेंट हैं, परेड में अपनी फोर्स की पूरी तरह पुरुष सदस्यों वाली टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। यह पहली बार है जब कोई महिला अधिकारी 140 से अधिक पुरुष जवानों की टुकड़ी की कमान संभालते हुए गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी।
सिमरन बाला जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली हैं और वह इस जिले से CRPF में अधिकारी बनने वाली पहली महिला हैं। देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल CRPF, जिसमें करीब 3.25 लाख कर्मी कार्यरत हैं, आंतरिक सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाता है। इसके प्रमुख कार्यक्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और उत्तर-पूर्वी राज्यों में उग्रवाद विरोधी ऑपरेशन शामिल हैं।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो सिमरन बाला ने जम्मू के गांधी नगर स्थित सरकारी महिला कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है। उन्होंने वर्ष 2025 में UPSC द्वारा आयोजित CAPF सहायक कमांडेंट परीक्षा उत्तीर्ण की और CRPF में कमीशन प्राप्त किया। उनकी पहली तैनाती छत्तीसगढ़ की ‘बस्तरिया’ बटालियन में हुई, जहां उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई। CRPF अकादमी, गुड़गांव में प्रशिक्षण के दौरान सिमरन बाला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और सार्वजनिक भाषण के लिए पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। अब गणतंत्र दिवस परेड में उनकी अगुवाई न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे बल और देश के लिए गर्व का क्षण होगी।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं की भागीदारी और भी खास रहने वाली है। CRPF और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त महिला टीम ‘डेयर डेविल्स’ मोटरसाइकिल दस्ते के रूप में रॉयल एनफील्ड बुलेट्स पर करतब दिखाते हुए परेड का हिस्सा बनेगी। इन दोनों बलों की महिला जवान इससे पहले वर्ष 2020 में भी गणतंत्र दिवस पर अपने साहसिक प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच चुकी हैं।







