अभिषेक शर्मा का तूफान, 14 गेंदों में अर्धशतक से रचा इतिहास, भारत की 3-0 की अजेय बढ़त

टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज से मैच को एकतरफा बना दिया। अभिषेक ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए यह उपलब्धि पावरप्ले के अंदर ही हासिल कर ली।
इस पारी के साथ अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो, वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स, भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने तीसरी बार टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के दौरान अर्धशतक पूरा कर फुल मेंबर्स नेशन के खिलाड़ी के रूप में नया इतिहास रच दिया है।
रोहित शर्मा, ट्रैविस हेड और कॉलिन मुनरो ने जहां यह कारनामा दो-दो बार किया है, वहीं अभिषेक शर्मा अब इस सूची में अकेले शीर्ष पर पहुंच गए हैं। तीसरे टी20 में उन्होंने 340 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए यह साफ कर दिया कि वह मौजूदा समय के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं।
टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने वाले फुल मेंबर्स बल्लेबाजों की सूची में अब अभिषेक शर्मा सबसे आगे हैं।
अभिषेक शर्मा 3 बार
रोहित शर्मा 2 बार
ट्रैविस हेड 2 बार
कॉलिन मुनरो 2 बार
जॉनसन चार्ल्स 2 बार
अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों में 9वीं बार टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया और इस मामले में सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली। सूर्यकुमार यादव भी यह कारनामा 9 बार कर चुके हैं, जबकि फिल साल्ट और एविन लुइस ने 7-7 बार ऐसा किया है।
इस मुकाबले में भारत ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से किया। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 57 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए महज 40 गेंदों में 102 रन की अटूट साझेदारी हुई। भारत ने सिर्फ 10 ओवर में दो विकेट खोकर 155 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब टीम इंडिया की नजरें टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टिकी हैं।







