पीएम मोदी ने 18वें रोजगार मेले में 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए, नेशन बिल्डिंग पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18वें रोजगार मेले में 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2026 का आरंभ युवाओं के जीवन में नई खुशियों और नई संभावनाओं का संकेत है। उन्होंने इसे देश के गणतंत्र और लोकतांत्रिक पर्वों के समय से भी जोड़ते हुए कहा कि यह समय संविधान के प्रति अपने दायित्वों को निभाने का भी अवसर है।
पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र “नेशन बिल्डिंग का इनविटेशन लेटर” है। यह विकसित भारत के निर्माण और देश की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने का संकल्प पत्र है। उन्होंने सभी युवाओं को बधाई दी और कहा कि यह उनके जीवन की नई शुरुआत है।
प्रधानमंत्री ने भारत की युवा शक्ति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार युवा रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न देशों से ट्रेड एग्रीमेंट कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत में दो लाख से अधिक रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं और क्रिएटर इकॉनोमी तेज़ी से बढ़ रही है। पीएम मोदी ने बताया कि इस अवसर पर 8,000 से अधिक बेटियों को भी नियुक्ति पत्र मिले। उन्होंने कहा कि बीते 11 सालों में महिला भागीदारी लगभग दोगुनी हुई है और महिला स्वरोजगार दर में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से रिफॉर्म एक्सप्रेस के संदर्भ में कहा कि वे अपने कार्यकाल में नागरिकों के लिए जीवन और कारोबार आसान बनाने वाले सुधार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों को “नागरिक देवो भव” का मंत्र अपनाने और जनता के लिए सेवा भाव से काम करने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि वे सरकार के हिस्से के रूप में छोटे-छोटे सुधारों के माध्यम से अधिकतम लोगों का भला करें और अपने कार्यों से समाज और देश की प्रगति में योगदान दें।







