बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 की दमदार एंट्री, पहले दिन 25 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान

1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की बहुप्रतीक्षित सीक्वल बॉर्डर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले ही दिन फिल्म ने मजबूत शुरुआत दर्ज की है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से 17.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, शाम 7 बजे तक फिल्म ने 17.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं अर्ली एस्टिमेट के अनुसार, बॉर्डर 2 ने पहले दिन करीब 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है।
वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है। सोमवार को 26 जनवरी की छुट्टी से बॉक्स ऑफिस पर तेजी देखने को मिल सकती है। धुरंधर की ऐतिहासिक सफलता के बाद यह पहली बड़ी हिंदी फिल्म मानी जा रही है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Sacnilk के अनुसार, बॉर्डर 2 ने देशभर में करीब 6,000 शो के साथ पहले दिन 22.90 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की। हालांकि फिल्म की ओपनिंग हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर से कम रही है। धुरंधर ने 6,141 शो के साथ 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और मजबूत माउथ पब्लिसिटी के चलते इसके कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है। वहीं सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म अब भी गदर 2 ही है, जिसने भारत में 40 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी।
गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचते हुए 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। हालांकि उसकी शुरुआत भी कुछ इसी तरह की रही थी, लेकिन बाद में फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बॉर्डर 2 भी धुरंधर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाएगी या नहीं। शुरुआती आंकड़े फिलहाल फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत दे रहे हैं।







