Main Slideखेल

रायपुर टी20 में भारत का ऐतिहासिक रन चेज, 209 रन बनाकर रचा नया कीर्तिमान

रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। भारत ने 209 रन के बड़े लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस यादगार जीत में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की पारियों ने निर्णायक भूमिका निभाई। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 6 या उससे कम रन पर दो विकेट गंवाने के बावजूद 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया हो। भारत की यह जीत कई मायनों में खास बन गई। इससे पहले साल 2023 में रावलपिंडी में खेले गए टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 194 रन का लक्ष्य चेज किया था, जब टीम के दो विकेट सिर्फ 4 रन पर गिर गए थे। हालांकि, भारत ने इस बार 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल कर उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का छठा सफल 200+ रन चेज है।

भारत का 209 रन का यह चेज उस स्थिति में टी20I का सबसे बड़ा चेज है, जब टीम के दो विकेट 10 रन से कम स्कोर पर गिर गए हों। इससे पहले यह रिकॉर्ड पापुआ न्यू गिनी के नाम था, जिसने 2022 में सिंगापुर के खिलाफ 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था, जबकि उसके दो विकेट 5 रन पर गिर गए थे। अब टीम इंडिया ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।इस मुकाबले में ईशान किशन ने 76 रन की अहम पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा। इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया था। टीम इंडिया अब तीसरा मैच जीतकर सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी और 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close