Main Slideप्रदेश

हिमाचल में इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये देने का ऐलान, सुलह में विकास योजनाओं का भी किया उद्घोष

हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए महिलाओं को इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500-1500 रुपये देने का ऐलान किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि जिन महिलाओं की सालाना आय दो लाख रुपये से कम होगी, उन्हें यह राशि प्रदान की जाएगी। इससे पहले, उन्होंने मनाली विधानसभा की महिलाओं को भी योजना के तहत 1500 रुपये देने का ऐलान किया था।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावों में प्रदेश की 18 से 59 साल की सभी महिलाओं को 1500-1500 रुपये देने का वादा किया था। इस योजना के लिए 8 लाख महिलाओं ने आवेदन किया था, लेकिन पिछले तीन साल में महज 35 हजार महिलाओं को ही एकमुश्त तीन किश्तों में लाभ मिला है।

सीएम सुक्खू ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की भी घोषणा की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का डिवीजन खोलने और भवारना को नगर पंचायत बनाने की योजना का ऐलान किया। इसके साथ ही कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को छोटे-मोटे काम के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर रोजगार अवसर मिलेंगे।

सुलह में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत सेना से मोहभंग हुए युवाओं को 800 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही 58 वर्ष तक नौकरी के साथ ओपीएस (ओवरएज पेंशन स्कीम) का लाभ भी मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close