Main Slideखेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 आज रायपुर में, पिच पर दिख सकता है रनों का तूफान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में भारत ने 48 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम की नजर रायपुर में दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी। पहले मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे, जहां भारत ने 200 से ज्यादा रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 190 रन तक पहुंची थी।

रायपुर की पिच की बात करें तो यहां की सतह आमतौर पर सपाट मानी जाती है। पिच पर अच्छी गति और उछाल देखने को मिलता है, जिससे गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। ऐसे में बल्लेबाजों को यहां खेलने में आसानी होती है और अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। शुक्रवार को भी रायपुर में रनों की बारिश होने की पूरी संभावना है। गेंदबाजों के लिए यह पिच चुनौतीपूर्ण हो सकती है और विकेट निकालने के लिए उन्हें अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम मानी जा रही है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है, खासकर रात में ओस की संभावना को देखते हुए।

मौसम की बात करें तो 23 जनवरी को रायपुर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। दिन के समय धूप खिली रहेगी और तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हालांकि शाम और रात के समय ओस गिरने की संभावना है, जो मैच पर असर डाल सकती है। रायपुर में भारतीय टीम अब तक एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुकी है और उसमें उसे जीत मिली थी। ऐसे में घरेलू मैदान का फायदा भारत को मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल या रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close