नोएडा में शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से भेजा गया संदेश, बच्चे सुरक्षित घर भेजे गए

नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस बार नोएडा सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने तत्काल स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से गहन जांच की गई। धमकी के बाद एहतियातन स्कूल को खाली कराया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से घर भेज दिया गया। गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह की धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। फिलहाल स्कूल परिसर में सघन तलाशी अभियान जारी है।
शिव नादर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने बताया कि बम धमकी से संबंधित ईमेल मिलते ही पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उन्होंने अभिभावकों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा स्कूल की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी कारण स्कूल खाली कराने का निर्णय लिया गया।
स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश भेजकर स्थिति की जानकारी दी गई। संदेश में बताया गया कि शुक्रवार, 23 जनवरी को सुरक्षा जांच के चलते स्कूल बंद रहेगा। साथ ही यह भी कहा गया कि स्कूल बसों को वापस भेजा जा रहा है और माता-पिता अपने बच्चों को तय ड्रॉप ऑफ प्वाइंट से लेकर जाएं। रियल टाइम अपडेट के लिए अभिभावकों को संबंधित बस स्टाफ से संपर्क करने की सलाह दी गई है।







