पीएम मोदी आज केरल दौरे पर, चार नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, इनोवेशन हब का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) केरल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे तिरुवनंतपुरम में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े एक बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और चार नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जाएगा, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में एक आधुनिक पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे से पहले सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे तिरुवनंतपुरम में BJP-NDA की जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत यह संकेत है कि केरल एलडीएफ और यूडीएफ की राजनीति से मुक्ति चाहता है।
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री चार नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, इन ट्रेनों से आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा। नई ट्रेन सेवाओं से यात्रियों का सफर अधिक किफायती, सुरक्षित और सुविधाजनक होगा। साथ ही इससे पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करेंगे। यह यूपीआई से जुड़ी ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा है, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों को तुरंत आर्थिक सहायता मिल सकेगी। इस पहल से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और लाभार्थियों को औपचारिक क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी केरल के रेहड़ी-पटरी वालों समेत करीब एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन वितरित करेंगे। विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से वे तिरुवनंतपुरम में CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और उद्यमिता हब की आधारशिला भी रखेंगे।







