Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

वृंदावन : बांके बिहारी मंदिर में कुत्तों के प्रवेश पर भड़का गोस्वामी समाज, गंगाजल से किया मंदिर का शुद्धिकरण

रिपोर्ट – मदन, मथुरा

वृंदावन : विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आने के बाद गोस्वामी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। मंदिर परिसर में कुत्तों के घुस जाने की घटना से नाराज गोस्वामी समाज की महिलाओं ने मंदिर की पवित्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए पूरे परिसर को गंगाजल और यमुना जल से धोकर शुद्ध किया। इस घटना ने मंदिर की वर्तमान सुरक्षा और हाईपावर कमेटी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नीलम गोस्वामी ने कहा, “जब तक मंदिर की व्यवस्था गोस्वामी समाज के हाथों में थी, तब तक ऐसी मर्यादा विहीन घटना कभी नहीं हुई। आज हाईपावर कमेटी के संरक्षण में सैकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, फिर भी मंदिर के भीतर कुत्तों का पहुंचना प्रशासन की बड़ी विफलता है।

 

रेनू गोस्वामी ने कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि कमेटी केवल बाहरी व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्यान दे, लेकिन यहाँ सेवा-पूजा और आंतरिक पद्धति में हस्तक्षेप किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी पुलिस बल और निजी सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद भीड़ में कुत्तों का घुसना ‘अव्यवस्था’ की पराकाष्ठा है।

अनुराधा गोस्वामी ने सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी व्यवस्था सुधारने के बजाय ‘जेब भरने’ में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पैसे लेकर वीआईपी एंट्री कराई जा रही है, जबकि गोस्वामी समाज के लोगों को ही अपने आराध्य के दर्शन करने से रोका जा रहा है। हमें अपने ही मंदिर में दर्शन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इस घटना के बाद से गोस्वामी समाज ने मंदिर की प्राचीन परंपराओं और मर्यादा की रक्षा के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। फिलहाल, इस मामले में मंदिर प्रबंधन या हाईपावर कमेटी की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close