Main Slideव्यापार

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा, अल्बिंदर ढींडसा लेंगे जगह

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो से जुड़ी पैरेंट कंपनी इटरनल में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। कंपनी के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से हटने का फैसला किया है। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद यह बदलाव लागू किया गया है, जिसके तहत अल्बिंदर ढींडसा को इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।

दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे एक पत्र में जानकारी दी कि वह 1 फरवरी 2026 से ग्रुप CEO की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। हालांकि, वह कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं होंगे। मंजूरी मिलने के बाद वह वाइस चेयरमैन की भूमिका में इटरनल से जुड़े रहेंगे।

कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह फैसला किसी अचानक स्थिति का नतीजा नहीं है, बल्कि एक सुनियोजित रणनीति के तहत लिया गया कदम है। इसका उद्देश्य भविष्य की योजनाओं और मैनेजमेंट स्ट्रक्चर को और मजबूत बनाना है। इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और कारोबार के दौरान शेयर करीब 6 प्रतिशत तक चढ़कर 283.40 रुपये पर बंद हुआ।

अपने फैसले को लेकर दीपिंदर गोयल ने कहा कि हाल के समय में उनकी रुचि कुछ नए और प्रयोगात्मक विचारों की ओर बढ़ी है, जिनमें जोखिम की संभावना अधिक है। उनका मानना है कि ऐसे प्रयोग किसी सूचीबद्ध कंपनी के दायरे में रहकर करना उपयुक्त नहीं होता। चूंकि ये विचार इटरनल की मौजूदा रणनीति से जुड़े नहीं हैं, इसलिए उन्होंने कंपनी के बाहर रहकर इन पर काम करने का निर्णय लिया।

गोयल ने यह भी स्पष्ट किया कि अब कंपनी के रोजमर्रा के संचालन, बिजनेस प्राथमिकताओं और अहम फैसलों की जिम्मेदारी अल्बिंदर ढींडसा संभालेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद उसे ब्रेकईवन तक पहुंचाने में ढींडसा की अहम भूमिका रही है, जिससे यह साबित होता है कि वह इटरनल का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।

इस बदलाव के साथ ही दीपिंदर गोयल को मिले सभी अनवेस्टेड स्टॉक ऑप्शंस दोबारा कंपनी के ESOP पूल में शामिल कर दिए जाएंगे।जोमैटो की शुरुआत 2008 में हुई थी, जब दीपिंदर गोयल ने पंकज चड्ढा के साथ मिलकर ‘Foodiebay’ नाम से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। शुरुआत में यह रेस्तरां के मेन्यू और रिव्यू उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट थी, जो समय के साथ भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनियों में शामिल हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close