Main Slideराष्ट्रीय

कर्नाटक DGP का दफ्तर में इश्किया वीडियो वायरल, बेटी गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार, CM ने जांच रिपोर्ट मांगी

बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक प्रशासन में हलचल मच गई है। वीडियो में राज्य के डीजीपी रैंक के IPS अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव को एक महिला के साथ अनुशासनहीन हरकत करते देखा जा रहा है। वीडियो में अधिकारी महिला को गले लगाते और चुमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गृह विभाग से पूरी जांच रिपोर्ट तलब की है। वहीं, डीजीपी रामचंद्र राव ने इस वीडियो को फर्जी और मॉर्फ्ड बताते हुए इसे उनके खिलाफ साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है और वह इस मामले पर अपने वकील से चर्चा करेंगे।

घटना के बाद रामचंद्र राव गृह मंत्री जी. परमेश्वर के कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। सूत्रों का दावा है कि वीडियो लगभग एक साल पुराना है और CCTV में रिकॉर्ड हुआ था। पूर्व गृह मंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि एक वरिष्ठ IPS अधिकारी इस स्तर तक गिर सकता है, यह स्वीकार्य नहीं है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

यह विवाद उस समय और बढ़ गया था जब डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी और साउथ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय डीजीपी राव को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया था। सरकार ने वायरल वीडियो की असलियत और अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच शुरू कर दी है, और मामले में आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close