Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कासगंज में नहर में उतरकर मगरमच्छ को बाहर निकालते दिखा युवक, वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, कासगंज

कासगंज: जनपद कासगंज में बिलराम हजारा नहर पुल के पास एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में उतरकर विशाल मगरमच्छ को बाहर निकालने की कोशिश की। इस खतरनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक मगरमच्छ के बेहद करीब जाता नजर आ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ नहर में कई समय से देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल था। इसी दौरान युवक ने खुद को ‘हीरो’ साबित करने के चक्कर में यह जोखिम भरा कदम उठाया। वीडियो में यह भी देखा गया कि आसपास खड़े लोग युवक को रोकने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे और किसी ने उसे खतरे से दूर करने की कोशिश नहीं की।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग दो मत में बंट गए हैं। कुछ लोग युवक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, जबकि अन्य इसे घोर लापरवाही और खतरनाक हरकत बता रहे हैं। वन विभाग की टीम की मौके पर कोई सक्रियता नहीं दिखाई दी और न ही मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से हटाने के लिए विशेषज्ञ बुलाए गए। स्थानीय नागरिक और सोशल मीडिया यूजर्स प्रशासन और वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि युवक की पहचान की जाए और भविष्य में इस तरह के खतरनाक कृत्यों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। वन्य जीवों को पकड़ने या हटाने का कार्य केवल प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा ही कराया जाना चाहिए, ताकि किसी की जान जोखिम में न पड़े।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close