अजनाला में 15 करोड़ के सरकारी डिग्री कॉलेज का शिलान्यास, सीएम भगवंत मान ने विपक्ष पर साधा निशाना

अजनाला: अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अजनाला क्षेत्र में सोमवार को 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरकारी डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने दशकों तक आपसी मिलीभगत से पंजाब की लूट की, राज्य की संस्थाओं को कमजोर किया और युवाओं को रोजगार की तलाश में विदेश जाने के लिए मजबूर किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया कॉलेज आम आदमी पार्टी सरकार की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और जनभागीदारी के माध्यम से पंजाब को फिर से “रंगला पंजाब” बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने घोषणा की कि इस कॉलेज का नाम सम्मानित संत बाबा गमचुक्क जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक दलों के भीतर आपसी कलह चरम पर है, क्योंकि उनके पास जनता के कल्याण के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल सत्ता में लौटकर पंजाब और उसके संसाधनों को लूटने की फिराक में है, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे, क्योंकि पंजाब के लोग जागरूक और साहसी हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अवसरवादी और सत्ता-लोलुप नेताओं से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि पारंपरिक दलों का एकमात्र उद्देश्य राज्य और जनता का शोषण रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे दलों को पूरी तरह नकारना समय की मांग है, ताकि पंजाब के विकास के लिए सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ सकें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार आम आदमी क्लीनिक, स्कूलों और कॉलेजों के विस्तार के साथ-साथ कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर विकास की रफ्तार तेज कर रही है। उन्होंने इस परियोजना के लिए भूमि दान करने पर गांव बकरौर की पंचायत और ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से आसपास के करीब 50 गांवों के युवाओं को लाभ मिलेगा और आने वाले वर्षों में यहां 2000 से अधिक छात्रों के दाखिले की संभावना है। कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल शिक्षा जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह संस्थान क्षेत्र के युवाओं, विशेष रूप से लड़कियों के भ







