रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर गरजी बॉर्डर 2, एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई

मुंबई: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अब रिलीज से महज कुछ कदम दूर है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिखने लगा है। 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। शुरुआती संकेत साफ हैं कि फिल्म पहले दिन दमदार ओपनिंग करने जा रही है। सोमवार सुबह भारत में ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकट बिक्री में तेजी देखने को मिली। देशभक्ति की भावना, सनी देओल की लोकप्रियता और 1997 की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की विरासत का असर साफ तौर पर नजर आ रहा है। कई बड़े शहरों में फिल्म के शुरुआती शोज तेजी से हाउसफुल हो रहे हैं।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी 2डी फॉर्मेट में अब तक 1,02,750 से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं। बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग से फिल्म ने करीब 3.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं ब्लॉक सीटों को शामिल करने पर यह आंकड़ा 6.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ये आंकड़े 21 जनवरी सुबह 9 बजे तक के हैं और जानकारों का मानना है कि अगले दो दिनों में इसमें और तेजी आएगी। अनुमान है कि रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
रिलीज से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की पिछली हिट फिल्म ‘जाट’, जिसने एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ रुपये जुटाए थे, उससे यह फिल्म काफी आगे निकल चुकी है। इसके अलावा ‘धुरंधर’ और ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों की एडवांस बुकिंग से भी ‘बॉर्डर 2’ बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हालांकि सनी देओल की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ ने एडवांस बुकिंग में 17.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, और फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ उस रिकॉर्ड से पीछे है। लेकिन रिलीज से पहले अभी समय बाकी है, ऐसे में आंकड़ों के और बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
‘बॉर्डर 2’ 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसने देशभक्ति सिनेमा को नई पहचान दी थी। इस बार फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज हो रही यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों की भावनाओं को छूने का दावा कर रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ी शुरुआत की ओर भी बढ़ती नजर आ रही है।







