रायबरेली में राहुल गांधी को मिला दादा फिरोज गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस, भावुक हुए नेता विपक्ष

रायबरेली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब एक स्थानीय परिवार ने उन्हें उनके दादा फिरोज गांधी का पुराना ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा। बताया जा रहा है कि यह परिवार लंबे समय से इस ऐतिहासिक दस्तावेज को सहेज कर रखे हुए था। जब मंच पर परिवार ने यह नायाब विरासत राहुल गांधी को सौंपी, तो वे भावुक नजर आए। उन्होंने काफी देर तक लाइसेंस को ध्यान से देखा और तुरंत उसकी तस्वीर खींचकर अपनी मां सोनिया गांधी को व्हाट्सऐप के जरिए भेजी।
दरअसल राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस से आईटीआई के पास स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे थे, जहां उन्होंने यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान मंच पर यह भावुक पल सामने आया। राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर रहे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की। उद्घाटन समारोह के दौरान राहुल गांधी ने टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों और खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया।
इसके बाद राहुल गांधी ने जिले में आयोजित मनरेगा चौपाल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं है, बल्कि यह गरीब मजदूरों के स्वाभिमान और रोजगार के अधिकार से जुड़ी हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस योजना को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी का यह कार्यक्रम राजनीतिक के साथ-साथ भावनात्मक दृष्टि से भी खास रहा।







