प्रदेश

15 करोड़ की लागत से बनेगा डिग्री कॉलेज, सीएम मान बोले- पंजाब को फिर बनाएंगे रंगला पंजाब

चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अजनाला क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरकारी डिग्री कॉलेज के शिलान्यास अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने वर्षों तक आपसी मिलीभगत के जरिए पंजाब को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने राज्य की संस्थाओं को कमजोर किया और युवाओं को रोज़गार की तलाश में विदेश जाने के लिए मजबूर कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और जनसहभागिता के माध्यम से पंजाब को दोबारा “रंगला पंजाब” बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि इस नए कॉलेज का नाम श्रद्धेय बाबा गमचुक्क महाराज के नाम पर रखा जाएगा।

भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस संस्थान को हर आवश्यक सुविधा और सहयोग प्रदान करेगी, लेकिन साथ ही हर पंजाबी की यह भी जिम्मेदारी है कि वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार योगदान दे। इससे न केवल पंजाब को फिर से समृद्ध बनाया जा सकेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य के लिए देश छोड़ने की मजबूरी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक दलों में आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है, क्योंकि उनके पास जनता के हित में कोई ठोस नीति या विज़न नहीं है। उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास पंजाब के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है। वे केवल सत्ता में आने की बारी का इंतजार कर रहे हैं ताकि राज्य और उसके संसाधनों को लूटा जा सके। लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे, क्योंकि पंजाब के लोग जागरूक, साहसी हैं और ऐसे नेताओं के असली चरित्र को भली-भांति पहचानते हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close