Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

झांसी : लिव इन में रह रही प्रेमिका की हत्या, शव के किये टुकड़े, रोज एक अंग जलाता था, इस तरह खुला राज

झांसी। झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र के ब्रह्म नगर इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी राम सिंह, जो सेवानिवृत्त रेलकर्मी हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पुलिस के अनुसार, राम सिंह ने अपनी लिव-इन प्रेमिका प्रीति की हत्या की और शव को करीब 10 दिन तक कमरे में छिपाकर रखा। आरोपी का दावा है कि वह प्रीति से बेहद प्यार करता था और उसे अपने से अलग नहीं करना चाहता था। राम सिंह ने बताया कि प्रीति लगातार पैसों की मांग करती थी और उसके व्यवहार में बदलाव आया था, जिससे वह शक करने लगा कि प्रीति किसी अन्य युवक से संपर्क में है।

8 जनवरी की शाम आरोपी प्रीति को ब्रह्म नगर स्थित किराए के मकान में ले गया, जिसे सुनसान इलाके में जानबूझकर चुना गया था। आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रीति के सिर पर वार कर उसकी हत्या की। इसके बाद वह शव को कमरे में रखकर दो दिन तक वहीं रहा। इसके बाद लोहे के संदूक में उसके अंगों को जलाने लगा। एक सप्ताह में सभी अंग जल गए। इसके बाद जले अंगों को ठिकाने लगाने की तैयारी की। उसने कहा कि प्रीति मेरी पत्नी थी। इसलिए उसकी मौत के बाद सिर मुंडवाया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात राम सिंह ने जले हुए अवशेषों और हड्डियों को एक नीले बक्से में रखकर दूसरी पत्नी के बेटे के सहयोग से ठिकाने लगाने की कोशिश की। बक्से को ऑटो में लादकर ले जाते समय लोडर चालक जय सिंह पाल की सतर्कता से मामला सामने आया। चालक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बक्से को तोड़ा गया और अंदर जले हुए अवशेष और हड्डियां मिलीं।

डीएनए जांच के लिए शव के अवशेष फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच हर एंगल से जारी है और मामले में परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close