Main Slideराष्ट्रीय

कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव सस्पेंड, अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सरकार का एक्शन

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और डीजीपी रैंक के के. रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद की गई, जिसमें राव को सरकारी कार्यालय में ड्यूटी के दौरान महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा है कि मामले की पूरी जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और कानून से ऊपर कोई नहीं है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि राव का आचरण “अशोभनीय, सरकारी सेवा की मर्यादा के खिलाफ और सरकार की छवि को नुकसान पहुँचाने वाला” है। जांच पूरी होने तक उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है और निलंबन अवधि में वे मुख्यालय को राज्य सरकार की लिखित अनुमति के बिना नहीं छोड़ सकेंगे।

के. रामचंद्र राव वर्तमान में नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय (CED) के महानिदेशक के पद पर तैनात थे। 1993 बैच के इस आईपीएस अधिकारी का नाम बहुचर्चित गोल्ड स्मगलिंग मामले की आरोपी रान्या राव के पिता के रूप में भी जुड़ा हुआ है।

रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को खारिज किया है और वीडियो को “पूरी तरह फर्जी और मनगढ़ंत” बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। राव ने मीडिया से कहा कि उन्हें नहीं पता कि वीडियो कब और कैसे रिकॉर्ड किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो पुराने हो सकते हैं, संभवतः आठ साल पहले, जब वे बेलगावी में तैनात थे।

सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो कथित तौर पर डीजीपी के सरकारी कार्यालय के अंदर गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए हैं। इसमें राव अलग-अलग महिलाओं के साथ अंतरंग व्यवहार करते हुए दिख रहे हैं। कर्नाटक प्रशासन और राजनीतिक हलकों में इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close