अविमुक्तेश्वरानंद को माघ मेला प्राधिकरण का नोटिस, पूछा- सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद आप कैसे बन गए ‘शंकराचार्य’

प्रयागराज। माघ मेला में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की शोभायात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद विवाद नया रूप ले गया है। अब मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस भेजकर पूछा है कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद उन्होंने अपने नाम के आगे ‘शंकराचार्य’ क्यों लिखा।
प्राधिकरण ने नोटिस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस विषय पर विचाराधीन सिविल अपील चल रही है और अभी तक कोई आदेश पारित नहीं हुआ है। ऐसे में किसी भी धर्माचार्य को अभी आधिकारिक रूप से शंकराचार्य के रूप में मान्यता नहीं मिली है। बावजूद इसके स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मेला क्षेत्र में लगे शिविर के बोर्ड पर अपने नाम के साथ ‘शंकराचार्य’ अंकित किया। प्राधिकरण ने उन्हें 24 घंटे के भीतर इसका सुधार करने और कारण बताने के लिए कहा है।
शोभायात्रा रोकने का कारण:
हालांकि, इस रोक के दौरान शिष्यों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने कुछ शिष्यों को हिरासत में लिया था, जबकि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पुलिस द्वारा कथित दुर्व्यवहार और अभद्रता के आरोप लगाए। इसके बाद स्वामी अपने शिविर के सामने धरने पर बैठ गए।







