दक्षिणी स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा, दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में 21 की मौत, 100 से अधिक घायल

दक्षिणी स्पेन में रविवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कॉर्डोबा शहर के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7:45 बजे हुआ। दुर्घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और रेलवे ट्रैक से क्षतिग्रस्त डिब्बों तथा मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 500 यात्रियों को लेकर जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन मलागा से मैड्रिड की ओर जा रही थी। कॉर्डोबा के पास ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद वह दूसरी पटरी पर पहुंच गई, जहां सामने से आ रही मैड्रिड से हुएल्वा जा रही हाई-स्पीड ट्रेन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए। कम से कम एक डिब्बा करीब चार मीटर नीचे ढलान में जा गिरा, जिससे यात्रियों को भारी नुकसान पहुंचा।
राहत कार्य में आ रही मुश्किलें
अधिकारियों ने बताया कि हादसा ऐसे इलाके में हुआ जहां पहुंचना आसान नहीं था, जिससे आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद स्थानीय लोग आगे आए और पीड़ितों की मदद के लिए कंबल और पानी जैसी जरूरी चीजें लेकर पहुंचे।
कॉर्डोबा के फायर ब्रिगेड प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने बताया कि कम से कम चार डिब्बे पूरी तरह पटरी से उतर गए थे और ट्रेन को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
राहत और बचाव अभियान जारी
स्पेन की मिलिट्री इमरजेंसी यूनिट्स, रेड क्रॉस और अन्य आपात सेवाओं ने संयुक्त रूप से ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का अभियान चलाया। अब तक 100 से अधिक घायलों को सुरक्षित निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस बीच स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रशासन ने संकेत दिया है कि बचाव कार्य पूरा होने के बाद हादसे की विस्तृत जांच शुरू की जाएगी।







