प्रदेश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर प्रदीप शर्मा गिरफ्तार, दिल्ली–राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक वांटेड शूटर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू (23) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला है। उसे दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदीप शर्मा राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में दर्ज दो गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। उस पर आरोप है कि उसने एक बड़े कारोबारी से 4 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। जांच में सामने आया कि रंगदारी न मिलने पर उसने अपने गैंग के साथ मिलकर कारोबारी के घर पर मई 2025 में फायरिंग की थी, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया।

हथियार सप्लाई में भी सक्रिय

जांच एजेंसियों के अनुसार, प्रदीप शर्मा सिर्फ शूटर नहीं था, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई भी करता था। उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में उसे गैंग का सक्रिय हथियार सप्लायर बताया गया है।

पुलिस ने दर्ज की कई गंभीर धाराएं

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर स्क्वाड और दिल्ली क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को आगे की पूछताछ और जांच के लिए राजस्थान पुलिस की हिरासत में रखा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close