
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके बयान ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि समाज के कई वर्गों में गहरा आक्रोश भी पैदा कर दिया है। विधायक पर महिलाओं और SC, ST व OBC समुदाय को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगे हैं।
एक सार्वजनिक बयान में फूल सिंह बरैया ने बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर कोई सुंदर लड़की दिख जाए तो व्यक्ति का संतुलन बिगड़ सकता है और ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।” इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग में सुंदर महिलाएं नहीं होतीं, इसलिए इन समुदायों में इस तरह की घटनाएं कम होती हैं।
यहीं तक नहीं, विधायक ने अपने बयान में धार्मिक ग्रंथों का भी हवाला देते हुए बेहद आपत्तिजनक बात कही। उन्होंने दावा किया कि यदि कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा नहीं कर पाता, तो उसे अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ का फल मिल जाता है। यह बयान महिलाओं की गरिमा और दलित-आदिवासी समाज के सम्मान पर सीधा हमला माना जा रहा है।
फूल सिंह बरैया की इन टिप्पणियों को महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करने वाला और दलित-आदिवासी समुदाय के प्रति घृणास्पद बताया जा रहा है। बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी नेताओं ने इसे कांग्रेस की दलित-विरोधी सोच करार देते हुए पार्टी से तुरंत माफी और विधायक को निष्कासित करने की मांग की है।
हालांकि, इस पूरे विवाद पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न पार्टी ने बयान की निंदा की है और न ही विधायक ने माफी मांगी है। यह स्थिति कांग्रेस के लिए राजनीतिक और नैतिक रूप से असहज करने वाली मानी जा रही है, खासकर तब जब पार्टी खुद को दलित और महिला हितों की पक्षधर बताती रही है।
कौन हैं फूल सिंह बरैया?
फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश की भांडेर (SC) विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं। इससे पहले वे बहुजन समाज पार्टी (BSP) से भी जुड़े रह चुके हैं और 1998 में विधायक रह चुके हैं। वे पहले भी अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रह चुके हैं। एक बार उन्होंने SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से कर दी थी, जिस पर भी भारी विवाद हुआ था।







