Main Slideखेल

विराट कोहली ने महाकाल के दर्शन किए, भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज इंदौर में

इंदौर| रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की अहमियत दोनों टीमों के लिए बहुत ज्यादा है क्योंकि जो टीम जीतेगी, वही सीरीज अपने नाम कर लेगी।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने महाकाल मंदिर जाकर दर्शन किए। उनके साथ टीम के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव भी मौजूद थे। दोनों खिलाड़ियों ने महाकाल की भव्य भस्म आरती में हिस्सा लिया। यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट किसी अहम मुकाबले से पहले भगवान की शरण में पहुंचे हैं।

पिछले कुछ सालों में विराट कोहली की पूजा-पाठ और धर्म के प्रति आस्था और गहरी हुई है। मैदान पर आक्रामक रहने वाले विराट अब मानसिक रूप से शांत और कूल नजर आते हैं, जिसका असर उनके खेल और करियर दोनों पर पड़ रहा है।

सीरीज की वर्तमान स्थिति

वर्तमान में सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला मैच 4 विकेट से जीतकर बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया।

अब निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का अवसर है। भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल इस घरेलू सीरीज में जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि दूसरे मैच में वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close