Main Slideखेल

हरलीन देओल की पारी ने दिया करारा जवाब, रिटायर्ड आउट फैसले पर बोलीं हरमनप्रीत कौर

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज हरलीन देओल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद उन्हें रिटायर्ड आउट किए जाने के फैसले ने जहां विवाद खड़ा किया था, वहीं अगले ही दिन हरलीन ने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचनाओं का जवाब दे दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेलते हुए यूपी वॉरियर्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हरलीन की इस दमदार पारी के बाद एक बार फिर उन्हें रिटायर्ड आउट किए जाने के फैसले को लेकर यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर की आलोचना शुरू हो गई है। अब इस पूरे मामले पर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी बयान सामने आया है।

हरमनप्रीत कौर ने जताई हैरानी

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरलीन ने यह साबित कर दिया है कि वह टीम के लिए क्या कर सकती हैं। हरमनप्रीत ने कहा, “आज उसने बेहद शानदार बल्लेबाजी की। पिछले मैच में जब उसे अचानक रिटायर्ड आउट किया गया था, तो मैं खुद यह देखकर हैरान रह गई थी। लेकिन इस मुकाबले में वह पूरी तरह सकारात्मक सोच के साथ उतरी और टीम को जीत दिलाकर लौटी। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे, जिसे यूपी वॉरियर्स ने 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत का बल्ला रहा शांत

हालांकि WPL 2026 सीजन में ऑरेंज कैप फिलहाल हरमनप्रीत कौर के पास है। उन्होंने चार मैचों में 90.50 के औसत से 181 रन बनाए हैं, लेकिन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में उनका बल्ला खास कमाल नहीं दिखा सका। वह 11 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बना पाईं। पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई और यूपी वॉरियर्स की टीमें 17 जनवरी को एक बार फिर आमने-सामने होंगी, जहां हरलीन देओल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close