Main Slideप्रदेश

अगले बजट में पूरा होगा महिलाओं को ₹1000 महीना देने का वादा: माघी मेले में बोले सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा, राज्य की हर महिला को ₹1,000 प्रति माह आर्थिक सहायता देने का, अगले बजट में पूरा किया जाएगा। श्री मुक्तसर साहिब में राज्य स्तरीय माघी मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता से किए गए हर वादे को निभा रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा, “हमने जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। अगले बजट में महिलाओं को ₹1,000 मासिक सहायता देने के लिए प्रावधान किया जाएगा।”

यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब विपक्ष लगातार सरकार पर चुनावी वादे भूलने का आरोप लगा रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद व्यवस्था को सुधारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि झाड़ू ने राजनीतिक सिस्टम को साफ किया है, इसलिए पारंपरिक पार्टियां परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ नेता उन्हें इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वे आम परिवार से आते हैं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और मुक्तसर की रैली में उमड़ी भारी भीड़ सरकार की नीतियों के प्रति लोगों के समर्थन को दिखाती है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि वहां शायद ही कोई जुटा होगा। मान ने आरोप लगाया कि विपक्ष आम आदमी पार्टी सरकार की जनहितैषी नीतियों से ईर्ष्या करता है और इसलिए उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार पूरी मजबूती से काम करती रहेगी।

सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 63,000 से ज्यादा युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 10,000 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए कई सार्वजनिक पुस्तकालय खोले गए हैं, सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है और राज्य के करीब 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली की सुविधा मिल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close