Main Slideखेल

मुसीबत में फंसी टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने केएल राहुल, जड़ा शानदार शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर उतरते हुए शानदार शतक जड़ा। दबाव भरे हालात में बल्लेबाजी करने आए राहुल ने शुरुआत संभलकर की और 52 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने रनों की रफ्तार बढ़ाई और अगली 35 गेंदों में अपने वनडे करियर का आठवां शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया।

यह पारी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई, क्योंकि केएल राहुल अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन राहुल ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाए रखा।

राहुल की पारी से बदला मैच का रुख

भारत ने दूसरे वनडे में 7 विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें से 112 रन अकेले केएल राहुल के बल्ले से आए। अगर राहुल की इस पारी को स्कोर से अलग कर दिया जाए, तो भारतीय टीम के लिए 200 रन तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आता। उनकी इस पारी ने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

भारत को कैसे मिला लड़ने लायक स्कोर

केएल राहुल ने 92 गेंदों में 121 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला। अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए उन्होंने टीम इंडिया को 284 रन के सम्मानजनक और लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान शुभमन गिल ने भी 56 रनों की अहम पारी खेलकर राहुल का अच्छा साथ दिया, जिससे भारत एक मजबूत स्थिति में नजर आया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close