पंजाब के स्कूलों में बढ़ेंगी छुट्टियां ! रेड अलर्ट के बीच आज आ सकते हैं नए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब में लोहड़ी के मौके पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इस स्थिति के कारण राज्य में स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 जनवरी को कई इलाकों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते पंजाब और चंडीगढ़ के स्कूलों में आज नए आदेशों के माध्यम से छुट्टियों का ऐलान हो सकता है।
प्रदेश सरकार ने पहले ही 13 जनवरी तक सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके तहत स्कूल 14 जनवरी को खुलने वाले थे, लेकिन लगातार ठंड और कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
पिछले कई दिनों से पंजाब के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है और हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों की जीवनशैली प्रभावित कर दी है। सुबह के समय काम-काज पर जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड पूरी ताकत के साथ जारी है।







