टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत, जोश हेजलवुड ने फिटनेस पर दिया अहम अपडेट

7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जबकि वह लंबे समय से चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे।
हेजलवुड ने फिटनेस को लेकर जताई उम्मीद
जोश हेजलवुड ने भरोसा जताया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। अपनी रिकवरी को लेकर उन्होंने बताया कि उनका रिहैब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। ESPNcricinfo से बातचीत में हेजलवुड ने कहा कि सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है। टेस्ट मैच नहीं खेल पाने की वजह से उन्हें रिकवरी के लिए अतिरिक्त समय मिला। उन्होंने हाल ही में हाफ रन-अप से गेंदबाजी शुरू की है और उनकी रनिंग व स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी अच्छी चल रही है। उनके मुताबिक इस समय सब कुछ ट्रैक पर है।
शेफील्ड शील्ड के दौरान लगी थी चोट
हेजलवुड पिछले साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लिया, जहां उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई। इस चोट के कारण वह एशेज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। इसके अलावा वह इस महीने के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्ड कप से पहले होने वाले वार्म-अप मैचों तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
आईपीएल 2026 में आरसीबी के लिए उतरेंगे मैदान में
टी20 वर्ल्ड कप के बाद जोश हेजलवुड आईपीएल 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते नजर आएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अगले 11 महीनों में 21 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें भारत और इंग्लैंड के अहम दौरे शामिल हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट के लिए हेजलवुड की फिटनेस बेहद महत्वपूर्ण होगी। यही वजह है कि टीम चाहती है कि वह वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट होकर वापसी करें।







