Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

थाईलैंड में बड़ा रेल हादसा, निर्माणाधीन हाई-स्पीड प्रोजेक्ट की क्रेन गिरने से ट्रेन पटरी से उतरी, 22 की मौत, 30 घायल

थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बुधवार सुबह एक भीषण रेल हादसा हो गया। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्व की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन उस समय पटरी से उतर गई, जब निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की एक क्रेन उसके एक डिब्बे पर गिर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक क्रेन असंतुलित होकर गुजरती ट्रेन के डिब्बे पर गिर गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन पटरी से उतर गई और कुछ समय के लिए उसमें आग भी लग गई। बाद में आग पर काबू पा लिया गया, जबकि बचाव कार्य जारी है।

क्रेन और ट्रेन की टक्कर से ट्रेन की छत अंदर धंस गई, खिड़कियां टूट गईं और मेटल का ढांचा बुरी तरह मुड़ गया। कई यात्री मलबे में फंस गए। राहत और बचाव दल भारी मशीनों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। क्रेन और ट्रेन के आपस में बुरी तरह फंसे होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

रेलवे और सरकार की प्रतिक्रिया

थाईलैंड रेलवे ने बताया कि सीटिंग प्लान के अनुसार ट्रेन में 195 यात्री सवार थे, हालांकि वास्तविक संख्या इससे अलग हो सकती है। हादसे के बाद थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि थाईलैंड में औद्योगिक और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों के कमजोर पालन के चलते हादसे आम रहे हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close