Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

प्रयागराज माघ मेले में सतुआ बाबा का शाही अंदाज, काफिले में शामिल हुई 3 करोड़ से ज्यादा की पोर्शे कार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इस बार मेले में सबसे ज्यादा चर्चा संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा को लेकर हो रही है। मेला क्षेत्र में उनके ठाठ-बाट और शाही काफिले ने सभी का ध्यान खींचा है। कहा जा रहा है कि उनके रहन-सहन और सुविधाएं कई बड़े उद्योगपतियों को भी पीछे छोड़ देती हैं।

ताजा मामला सतुआ बाबा के काफिले में शामिल हुई एक लग्जरी पोर्शे कार का है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इससे पहले उनके काफिले में लैंड रोवर डिफेंडर कार भी देखी जा चुकी है, जो खुद एक महंगी और लग्जरी एसयूवी मानी जाती है।

पोर्शे कार का विधि-विधान से हुआ पूजन

माघ मेला क्षेत्र में पहुंची पोर्शे कार का सतुआ बाबा ने विधि-विधान से पूजन किया। इस दौरान खाक चौक के अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे। कार को माला पहनाई गई और जयकारे लगाए गए। कार पूजन का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कौन हैं सतुआ बाबा

संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा काशी के पीठाधीश्वर और जगतगुरु महामंडलेश्वर बताए जाते हैं। वे अपने आधुनिक और महंगे रहन-सहन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। सतुआ बाबा रे-बैन कंपनी का महंगा चश्मा पहनते हैं और उनके पास पहले से लैंड रोवर डिफेंडर कार मौजूद है। इस गाड़ी की कीमत करीब 2.85 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ 3 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है।

महंगी चीजों के शौक के चलते चर्चा में

सतुआ बाबा महंगी गाड़ियों और ब्रांडेड सामानों के इस्तेमाल को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लैंड रोवर डिफेंडर और पोर्शे कार किसके नाम पर खरीदी गई हैं। बताया जा रहा है कि सतुआ बाबा अकेले ऐसे संत नहीं हैं, जो लग्जरी गाड़ियों में यात्रा करते हैं। इससे पहले भी कई साधु-संत महंगी गाड़ियों के साथ नजर आ चुके हैं और इसी वजह से मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close