Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

नेता रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर आग लग गई। यह घटना बुधवार (14 जनवरी) सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, रविशंकर प्रसाद का सरकारी आवास लुटियंस जोन के 21, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर स्थित है। सुबह करीब 8:05 बजे उनके घर के एक कमरे में रखे बेड में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया कि कॉल मिलते ही दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक कमरे में आग लगी थी, जिसे पूरी तरह बुझा दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और किसी तरह के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मिलकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close