Main Slideखेल

WPL 2026: RCB की बड़ी जीत के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव

वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत में ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना की अहम भूमिका रही। मैच के बाद ऑरेंज कैप की सूची में बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जबकि पर्पल कैप पर दिल्ली कैपिटल्स की नंदिनी शर्मा ने अपनी पकड़ बनाए रखी।RCB की ओर से ग्रेस हैरिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 85 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की संयमित पारी खेली। इन दोनों की बदौलत RCB ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया।

ऑरेंज कैप की रेस में गुजरात जायंट्स की सोफी डिवाइन सबसे आगे चल रही हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 66.50 की औसत से 133 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर एश्ले गार्डनर पहुंच गई हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 57 की औसत से 114 रन बनाए हैं। RCB की ग्रेस हैरिस 110 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ये तीनों बल्लेबाज अब तक टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा रन बना चुकी हैं। वहीं फोएब लिचफील्ड 98 रन के साथ चौथे और लिजेल ली 96 रन बनाकर पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

पर्पल कैप की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा 7 विकेट के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं। RCB की नादिने डी क्लार्क ने 2 मैचों में 6 विकेट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर और निकोला केरी 5-5 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। वहीं सोफी डिवाइन चार विकेट लेकर चौथे स्थान पर काबिज हैं।

WPL 2026 में अब तक सभी टीमों ने 2-2 मुकाबले खेल लिए हैं। पांचवां मैच 12 जनवरी को खेला गया, जिसमें यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में RCB ने सिर्फ 12.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेंट का छठा मुकाबला अब मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा, जिस पर सभी की नजरें टिकी होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close